-मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कन्हानवनग्राम के द्वारा ग्राम पंचायत मडकाढाना में समन्वय करते हुए शासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान अंतर्गत योजनाओं के विषय में ग्रामीण जनों को बताया जा रहा है म प्र जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक संजय बामने के द्वारा बताए गए अनुसार पात्र हितग्राहियों को जैसे पेंशनधारी पात्रता,राशन पात्रता पर्ची, संबल योजना, पी एम सुरक्षा बीमा, मुख्यमंत्री आवास योजना, आदि का लाभ कैसे प्राप्त किया जा सकता है। संबंधित योजनाओं के पात्र हितग्राहियों से दस्तावेज प्राप्त कर ग्राम पंचायत के सचिव एवं सरपंच को उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे
 |
|
ग्रामीण जन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं इस कार्य के लिए घरों घर जाकर किया जा रहा है सर्वे कार्य,। इस सर्वे कार्य में ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले शिविरों की जानकारी देकर अधिक से अधिक लोगों को शिविरों में आने के लिए प्रोत्साहित समिति के सदस्यों के द्वारा निरंतर किया जा रहा है विकासखंड समन्वयक द्वारा बताया गया कि कन्हानवनग्राम को राजस्व ग्राम घोषित करवाने के लिए भी सदस्य के द्वारा विशेष अभियान अंतर्गत सामूहिक बैठक करते हुए निर्णय अनुसार आवेदन शासन को दिया जा रहा है।आज के मुख्य सर्वे कार्य में उपस्थित प्रधान पाठक श्रीमती सीमा हेड़ाउ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती दुर्गा यदुवंशी, बुनेश राजबैठे अध्यक्ष व एम एस डब्ल्यू छात्र ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कन्हानवनग्राम, जगदीश सरयाम, मंजूलाल दर्शमा, वार्ड पंच कल्लोबाई राज बैठे, चैतलाल ऊईके,हरिलाल डहेरिया कोटवार,धन्नू नागवंशी, एवं समस्त ग्रामवासी गण।