छिन्दवाड़ा:- भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल मोहोड़ की उपस्थिति में सौसर विधानसभा के मोहगांव के युवाओं ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार तथा प्रदेश की शिवराज सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर संदीप घाटोडे के नेतृत्व में 65 से युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल मोहोड़, जिला कार्यालय मंत्री अलकेश लाम्बा, दिनेशकांत मालवीय, भाजपा नेता संतोष पटेल, छिंदवाड़ा नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली उपस्थित थे ।
इन लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता:- मोहगांव के जगदीश बावनकर, दीपक फरकसे, दिवेष मानकर, निलेश फरकसे, अंकित फरकसे, विजय फरकसे, आकास ढोबाऐ, शांताराम कवडेती, अंकित इंगोले, हर्षल पराडकर, रूपेश हिंगवे, योगेश फरकसे, कमलेश देहारे, धनराज देहारे, प्रजेश चरपे, गणेश चोरकर, संजय देहारे, आशीष धोटे, उमेश चरपे, दिपक बंसोड, हर्षल घाटोडे, हर्षद हागोणे, चन्दु हिंगवे, मोरेश्वर फरकसे, दिपक फरकसे, मनोज धुर्वे, विक्की मेश्राम, अरविंद बावने, शेखर बावने, गोलू उइके, राघव अलोने, गोपाल चोरकर, योगेश फरकसे, राकेश फरकसे, नितू फरकसे, कृष्णा सातपूते, सौरभ आखरे, रघु चरपे ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा ।


