![]() |
बैडमिंटन संघ के सचिव जावेद खान ने बताया कि जिला बैडमिंटन संघ के द्वारा 3 सितंबर शनिवार की शाम 6:00 बजे ओलंपिक स्टेडियम में खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु खेल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है की जिले के खिलाड़ी लगातार म.प्र. स्तर पर होने वाली राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता इंदौर,भोपाल,मंडला व मंदसौर मैं उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम गौरांवित कर कर चुके हैं मुख्य रूप से मंदसौर मैं 28 अगस्त से 2 सितंबर तक आयोजित म. प्र राज्य जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता मैं छिंदवाड़ा के खिलाड़ी आशय करडे, कुशाग्र पटेल,अभिनय साहू , पार्थ हरजानी,प्रथम शर्मा,नकुल हरजानी, तनिष्क लालवानी, अनुभव साहू , कु.अदिति बघेल, कु.जान्हवी विश्वकर्मा ने उत्तकृस्त प्रदर्शन किया। टीम के मुख्य कोच एवं राज्य पर्यवेक्षक जावेद खान थे जबकि महिला दल मैनेजर कु.कोमल शाह थी ,जिले के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी राजेश अग्रवाल, जे. पी. सिंह,इंद्रजीत बैस,रितेश अग्रवाल,दीपक जैन,शिखर पांडे,असलम खान,राकेश चौरसिया ने शुभकामनाएं देते हुए हर्ष वयक्त किया है ।


