प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं को दी शुभकामनाएं
आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संपन्न की जा रही है 22 सितंबर 2022 गुरुवार को महाविद्यालय में संपन्न हुई प्रतियोगिताओं के विजई प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ .वाय.के शर्मा, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पी अजवानी, डॉ के. सोनगरा एवं डॉ .एस.के.शेण्डे की उपस्थिति में संपन्न हुआ। मां सरस्वती के गायन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय में वे सभी छात्र छात्राएं जिन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागी के रूप में विभिन्न पक्ष की विधाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ऐसे विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर महाविद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने निबंध, भाषण, चित्रकला, रंगोली, गीत गायन एवं लेखन, प्रेरक कहानियां, प्रेरक प्रसंग जैसी अनेक विधाओं में प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित होकर जीत हासिल की और जिला स्तर पर चयनित होकर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा मैं सहभागिता के लिए महाविद्यालय से रवाना हुए छात्रों में हिमांशु विश्वकर्मा, वंशिता डेहरिया, अंकिता आम्रवंशी, बृजेश आरसे, जिला स्तर के लिए चयनित किए गए महाविद्यालय परिवार ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में डॉ पी अजवानी ने बच्चों को आशीर्वचन के रूप में शुभकामनाएं प्रेषित की और जीत की बधाई दी प्राचार्य डॉ शर्मा ने खेलकूद एनसीसी और एनएसएस के छात्रों के साथ महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने के लिए कहा और आगामी नैक मूल्यांकन में ए ग्रेड पाने हेतु महाविद्यालय निरंतर अग्रसर है की बात कही छात्रों को जीत की बधाई दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक स्टाफ, कार्यालय स्टाफ, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को भी मेडल से सम्मानित किया गया कार्यक्रम संयोजक के रूप में डॉक्टर संगीता वॉशिंगटन ने संपूर्ण कार्यक्रम हेतु प्राचार्य का अभिवादन किया और छात्रों को जीत हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की, तथा आगामी आजादी के अमृत महोत्सव के सभी कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की 100% भागीदारी हेतु आह्वान किया।



