![]() |
जुन्नारदेव ।वेकोलि कन्हान क्षेत्र की शारदा परियोजना में बीती आधी रात हथियारबंद डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम देते हुए लाखों के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात हथियारों से लैस होकर खदान परिसर में घुसे 20 से 25 डकैतों ने खदान की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाते हुए खदान परिसर में रखे कीमती सामान को अपने साथ ले गए ।मामले में जहां प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है तो वही पुलिस प्रशासन की सुरक्षा गश्ती को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। बताया तो यहां तक जा रहा है कि बीती रात हुई घटना को लेकर प्रबंधन द्वारा बुधवार की शाम को पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए सूचना दी गई ।जिसके चलते मामला प्रबंधन की लापरवाही को लेकर भी सामने आ रहा है मामले में पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही है ।वही शारदा खदान परियोजना में डकैती का यह पहला मामला नहीं है जब हथियार से लैस डकैतों ने सुरक्षा में तैनात लोगों को बंधक बनाकर लाखों के सामान पर हाथ साफ किया हो। प्रबंधन की माने तो खदान परिसर में यह चौथी घटना है जब हथियारबंद लोगों ने परिसर में प्रवेश करते हुए डकैती जैसी घटना को अंजाम दिया हो।
सुरक्षा पर उठाए सवाल
मामले में पुलिस प्रशासन ने प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए बताया कि प्रबंधन द्वारा जब इतनी बड़ी परियोजना का संचालन किया जा रहा है तो उसकी सुरक्षा को लेकर पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं किया गया ।वही इतनी बड़ी घटना को लेकर सूचना भी घटना के 12 घंटे पश्चात दिया जाना प्रबंधन की कार्यशैली पर सवालिया निशान पैदा कर रहा है।
प्रबंधन ने रखा अपना पक्ष मामले को लेकर जब प्रबंधन के आला अधिकारियों से चर्चा की गई तो उन्होंने खदान की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम धीरे-धीरे होने की बात करते हुए बताया कि प्रारंभिक स्थिति स्तर में कैपिटल पर जो खर्च आता है उसको कम करने के लिए जो प्रयास हो सकते हैं वह प्रबंधन द्वारा किए जा रहे हैं। घटना को लेकर प्रबंधन द्वारा समय-समय पर पुलिस को अवगत कराया गया है लेकिन पुलिस द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं किए जाने से अज्ञात तत्वों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाते हुए चोरी जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं।


