मवेशियों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर शहर के संगम गुलाई के समीप 20 फीट नीचे गिरा सूचना पाते ही पुलिस पहुंची अपनी सूझबूझ और सक्रियता दिखाते हुए नीचे उतारकर मवेशियों को कंधे पर लादकर बाहर निकाल कर जान बचाई वही मामले के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी द्वारा मवेशियों को कत्लखाने लेकर जा रहा था
![]() |
घटना में वाहन चालक को गंभीर चोटें आई जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है वाहन में 7 मवेशी थे पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहसिन खान पिता सलीम खान निवासी परासिया फोर व्हीलर वाहन से 7 गाय लेकर मेन रोड से दमुआ की तरफ जा रहा था जिसका गाड़ी क्रमांक एमपी 28 mh04 02 59 से गाय लेकर जा रहा था पुलिस ने भारी मशक्कत कर 7 गायों को बाहर निकाला जिसमें से गाय चार घायल सहित तीन मृतक गाय निकाली और उपचार करा कर चार गायों को गौशाला पहुंचाया वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए गोवंश प्रतिशोध 2004 अधिनियम के तहत मामला दर्ज धारा 4,6,9 मध्य प्रदेश कृषि पशु परीक्षण अधिनियम 6 क 6(ख) (1) 10 और 11 के तहत आरोपी पर मामला दर्ज किया पुलिस द्वारा हुए इस भीषण सड़क हादसे में वादी के साथ हमदर्दी जताई जिसमें घटनास्थल पर थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा महिला उप निरीक्षक अनीता सराठे प्रधान आरक्षक गण संदीप चौरसिया कपूर चंद एएसआई भद्दू सिंह मरावी आरक्षक गण चंद्र किशोर रघुवंशी नवनीत निवारे राघवेंद्र कुशवाहा द्वारा तत्परता से मवेशियों की जान बचाई।



