दोपहर में हुए औरतों के प्रोग्राम के दौरान आलीमा बनने पर 16 लड़कियों को दी गई आलीमा की डिग्री(प्रमाण पत्र) एवं की गई रिदा पोशी।
रात में बाद नमाजे इशा हुए जलसे के दौरान आलीमा बनी लड़कियों के वालिद(पिता) का साफा पहनाकर किया गया इस्तकबाल।
गुढ़ी अम्बाड़ा/चाँदामेंटा ---- चांदामेटा बाजार चौक के पास स्थित ग्राउंड में जामिया गुलशने फातिमा लीलबनात चांदामेटा, गुलामाने मौला हुसैन कमेटी चांदामेटा एवं बज्मे नूरी चांदामेटा के संयुक्त तत्वधान में चांदामेटा बाजार चौक के पास स्थित ग्राउंड में सोमवार(पीर) को बाद नमाजे इशा रात 9:00 बजे से उर्स ए आला हजरत के मौके पर एक अजीमुश्शान जलसा तकरीर का प्रोग्राम किया गया जिसमें अल्लामा मौलाना डॉ० मुख्तार अहमद बहेड़वी (उत्तर प्रदेश) के द्वारा हुजूर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम की शान व सीरत बयान की गई इसके अलावा आला हजरत इमाम अहमद रजा फाजिले बरैलवी की खिदमात वा उनकी तालीमात के बारे में भी बयान व तकरीर के माध्यम से लोगों को बताया गया इस दौरान नात ख्वा के द्वारा नाते रसूल व मनकबत पड़ी गई एवं इस प्रोग्राम की निजामत मध्य प्रदेश बज्मे नूरी सरपरस्ते आला मौलाना हाफिज महमूद रजा अशरफी के द्वारा की गयी। रात में हुए जलसे के दौरान आलीमा की डिग्री प्राप्त लगभग 16 लड़कीयो के वालिद (पिता) को भी साफा पहनाकर इस्तकबाल कर हौसला अफजाई की गई।
आलीमा बनने पर 16 लड़कियों को दी गई आलीमा कि डिग्री(प्रमाण पत्र) एवं की गई रिदा पोशी इस्तकबाल।
गौरतलब है कि मौलाना महमूद रजा की निगरानी मे चाँदामेंटा मे जामिया गुलशने फातिमा लीलबनात के नाम से लड़कियों के दीनी तालीम के लिए शुरू किए गए मदरसे मे छिंदवाड़ा जिले के अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के अलावा अन्य राज्यों से भी मुस्लिम लड़कियां दीनी तालीम हासिल करने के लिए पहुंचती हैं इसी मदरसे में पढ़कर लगभग 16 लड़कियां आलीमा बनी जिन्हें सोमवार कि दोपहर में हुए औरतों की मिलाद व तकरीर के प्रोग्राम के दौरान नागपुर वा रायपुर से आई हुई आलीमा के हाथो से आलीमा की डिग्री (प्रमाण पत्र) सौंपने के साथ ही साथ उनकी रिदा पोसी कर इस्तकबाल किया गया। ज्ञात हो कि इस तरह का प्रोग्राम जिले में पहली बार मुस्लिम समुदाय की औरतों के लिए किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय की औरते (ख्वातीन) उपस्थित रही। इसके अलावा बाद नमाजे इशा रात में हुए जलसे में भी बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे।।



