पात्र चयन एवम पूर्वाभ्यास प्रारंभ
नवरात्रि के प्रारंभ से नगर की ऐतिहासिक धरोहर श्री रामलीला का भव्य मंचन प्रारंभ होगा जिसमे पात्रों द्वारा जीवंत अभिनय कर दर्शकों के समक्ष रामलीला का मंचन किया जावेगा इस हेतु नगर के रामलीला मंच में तैयारिया जोर शोर से प्रारंभ हो चुकी है रामलीला समिति ने इच्छुक पात्रों एवम पुराने पात्रों से मंच पर पुनर्भ्यास के लिए रात्रि 8:30 बजे उपस्थित होने का आग्रह किया है रामलीला समिति के समस्त सदस्य इस वर्ष भी पूर्ण तन्मयता के साथ लीला मंचन के लिए प्रयास कर रहे हैं नगर की ऐतिहासिक धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर रामलीला का मंचन भव्य रूप में इस वर्ष भी किया जावेगा रामलीला समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष नए पात्रों को भी अभिनय का मौका दिया जा रहा है नगर में अनेकों नए पात्र लीला में मंचन के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं जिनका पूर्वाभ्यास भी कराया जा रहा है आगामी दिनों में नवरात्र प्रारंभ के साथ ही श्री राम लीला का मंचन प्रारंभ किया जाएगा


