सिमरिया की घटना पिता ने जताया हत्या का संदेह
मोहखेड:-उमरानाला चौकी अंतर्गत सिमरिया 101 फीट हनुमान मंदिर से करीब 500 मीटर दूर छिंदवाड़ा की तरफ नागपुर-छिंदवाड़ा सड़क से नीचे एक युवक का संदिग्ध परिस्थतियों में शव बरामद किया गया है। जिसमें मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह तय नहीं हो सका है कि युवक की हत्या हुई है या फिर सामान्य मौत। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए विवेचना शुरू कर दी है।
मामले में रविशंकर सोनी निवासी चारगांवकर्बल ने बताया कि उसका बेटा अजय (20) 10 सितंबर शनिवार को सुबह करीब 8 बजे घर से अपने दुपहिया वाहन से निकला था.शाम 5 बजे उसका फोन आया था वह नागपुर में अपने दोस्त के पास है.रविवार को नागपुर से अपने घर आने के लिए निकला था.उन्होंने बार-बार फोन पर संपर्क किया किंतु फोन स्विच आफ बताते रहा.सोमवार को शाम को फोन आता है उनके बेटे का शव मिला है.रविशकर सोनी का कहना है उक्त घटना के बीचे किसी की हत्या कि साजिश लगती है.उन्होंने बताया कि उसकी किसी से कोई बुराई नहीं थी। इसलिए उसे किसी पर शंका नहीं है। लेकिन पीएम रिपोर्ट आने तथा पुलिस की जांच सामने आ सकती है.नौजवान बेटा की मौत होने पर पूरा परिवार बिलखता रहा।घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर एफएसएल स्पेशलिस्ट, थाना प्रभारी गोपाल घासले,चौकी प्रभारी कविता पटले,एएसआई रामकुमार बघेल,नितिन मालवीय, प्रमोद धुर्वे सहित पुलिस स्टॉफ पहुंचा। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर सूक्ष्म जांच की। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं लग सका है।
एक दिन पूर्व रात्रि मिला दुपहिया वाहन
बता दे रविवार को पुलिस हंड्रेड डायल की गस्ती चल रही थी.इसी दौरान दौरान रात्रि एक बजे करीबन घटना स्थल के पास लवारिश खड़ी दुपहिया वाहन क्रमांक एमपी 28 एम डब्ल्यू 0718 को देख पुलिस के द्वारा चोर द्वारा चोरी कर पुलिस को देख छोडकर जाने के संदेह के आधार पर उक्त वाहन को उमरानाला चौकी लाया गया.दूसरे दिन उक्त मोटरसाइकिल मृतक की बताई गई.
इनका कहना
मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद जो भी होगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कविता पटले-चौकी प्रभारी उमरानाला


