परासिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सेठिया सर्व आदिवासी समाज द्वारा बड़े देव की मूर्ति ग्राम भ्रमण कर विशाल रैली निकाली गई जिसमें आसपास के समस्त आदिवासी उपस्थित हुए उसके पश्चात पुन हरेली को बड़ादेव के पास स्थान पर पहुंचा कर रैली का समापन किया गया जिसके पश्चात पूजा अर्चना कर बड़ादेव की स्थापित की गई मूर्ति जिसके धर्मशाह उईके जी भूमिका द्वारा बड़े देव की मूर्ति स्थापित की गई इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अखिल भारतीय विकास परिषद महेश सराठी जी जिला अध्यक्ष माया धुर्वे जिला उपाध्यक्ष महिला शशि परतेती दुर्गाप्रसाद भलावी भूपेश
परानी वीपी परतेती शांति राज डी, पी भलावी शोभाराम परतेती संजय सराठी सुभाष नरे राहुल सराठी दीना मरकाम बृजेश भलावी राजेंद्र प्रधान नंदु इरपाची रूपेश इरपाची विजय अर्जुन नीलेश करन दीपक मरकाम नारायण कुमरे महिंद्र इवनाती दीपक तेकाम जगन्नाथ युवनाती राजेंद्र उईके विशाल उईके भारत युवनाती हेमराज भलावी आदि शामिल हुई