 |
|
छिंदवाड़ा जिले समेत कई जिलों में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर शिवपुरी मंडला शहडोल डिंडोली एवं तामिया छिंदवाड़ा का वर्चुअल के माध्यम से आज हुआ शुभारंभ देश के अग्रणी प्रशिक्षण एवं रोजगार प्रदान संस्था आईसेक्ट जो कि विगत 37 वर्षों से कौशल प्रशिक्षण व्यवसायिक परीक्षण उद्यमिता विकास एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र सफलतापूर्वक कार्य करती आ रही है उसके द्वारा आयोजित एवं मध्य प्रदेश रोजगार एवं परीक्षण परिषद मैप्सेट जनजाति कार्य विकास मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रायोजित अनुसूचित जाति वर्ग की विशेष जन जातियों पीवीटीजी हेतु निशुल्क रोजगार मूलक कंप्यूटर परीक्षण का आयोजन किया जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विशेष पिछड़ी अनुसूचित जनजाति है जिनके लिए निशुल्क कम्प्यूटर केंद्र का शुभारंभ किया वही कंप्यूटर कौशल परीक्षण केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर तामिया वन परिक्षेत्र अधिकारी हिमांशु विश्वकर्मा एकलव्य विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कला उइके समाजसेवी पत्रकार नितिन दत्ता, रोशन उइके, महेश साहू, आकाश मंडराह की उपस्थिति में यहां कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर संस्था के मास्टर ट्रेनर के रूप में राज्य प्रबंधक निशांत श्रीवास्तव परियोजना अधिकारी सुनील साहू, मोहन गोरे, सौरभ मालवीय, अल्केश सवाले, कृष्णकांत धुर्वे, गीतांजलि पाल, रतना डेहरिया उपस्थित रहे!