 |
|
जागते रहो ग्रुप खून का रिश्ता ग्रुप सक्रिय समाज सेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने बताया बहुत लंबे समय से जिला अस्पताल ब्लड बैंक छिंदवाड़ा में रक्त की कमी जा रही थी। जरूरतमंद मरीजो एवं उनके परिजनों को उपयुक्त रक्त समय पर ना मिल पाने के कारण उन्हें अत्याधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते माननीय जिला कलेक्टर श्रीमान सौरभ सुमन जी के आदेशानुसार 17 सितंबर 2022 को परासिया जैन मंदिर तारण हाल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह रक्तदान शिविर जिला अस्पताल ब्लड बैंक के जरूरतमंद पीड़ित मरीजों की सहायता हेतु किया गया। शिविर में मुख्य रूप से जागते रहो ग्रुप खून का रिश्ता ग्रुप के सक्रिय रक्त दाताओं एवं सी.आई.एस.एफ परासिया के वीर जवानों के द्वारा 73 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ अनुविभागीय दंडाधिकारी मनोज प्रजापति के रक्तदान से किया गया। पूरे दिन चले इस रक्तदान शिविर में डॉ मनीष जैन, डॉ नागेंद्र सूर्यवंशी, डॉ धर्मेंद्र गुप्ता, डॉ कय्यूम, डॉ वीरेंद्र श्यामकुवर, अनुज पाटकर पार्षद, राजेश दुबे भाजपा मंडल अध्यक्ष, अरुण यदुवंशी जिला पंचायत सदस्य, यश साहू, आलोक सिंघई,सरिता जैन,आनन्द विश्वकर्मा, रामलाल पथरीले,आनन्द बाबू,इंद्रजीत कुमार,विजय कुमार,जयपाल, सन्दीप सिंग,सी ऐस यादव, मनोहर कुमार,मुकेश कुमार,अभिनव,जुएल, जयप्रकाश नेताम,मणिकांता,प्रदीप यादव,विक्रम,एन के सिन्हा,सूरज देवरी,विजय कुमार, आर के उपाध्य, कार्तिक, हेमन्त कुमार,सोलिय महती, राम प्रसाद, श्याम सुंदर,तमिल सिलवान,अभिजीत भास्कर,सतीश राठौर, सी एस स्वामी, अभय अग्रवाल,सतीश सूर्यवंशी, कैलाश सोनी, पंकज वर्मा,पीयूष बाजपेई, नवनीत सूर्यवंशी, रविन्द्र सिंघई,सतनाम भमरा,नितेश ठाकुर,योगश,यामिनी सोनी, उमेश,रानू तारन,अजय जेन,राजेश सूर्यवंशी, आर्यन,विनय,नेतराम सनोडिया, दुर्गेश साहू,सन्देश पटोरिया, किरण ठाकुर,शिवराज सिंग,निखिल बाजपेयी, विवेक यादव,प्रदीप जैन, शिवम, प्रकाश बन्देवार, विजय श्रीवास,मो आशिक खान, अर्पित अग्रवाल, दीपक गोरी, कु हरप्रीत कौर, जितेंद्र यदुवंशी सहित शहर के अनेको गणमान्य नागरिकों ने स्वैच्छिक रक्तदान सहर्ष भाव से किया।
रक्तदान शिविर का आयोजन जागते रहो ग्रुप खून का रिश्ता ग्रुप के तत्वधान में परासिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सी.आई.एस.एफ परासिया एवं नगर पालिका परासिया के सहयोग से किया गया। सभी रक्त दाताओं को एसडीएम मनोज प्रजापति,गुरजीत जी सीआईएसएफ कमांडेंट, डॉ सुधा बक्सी एवं समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
शिविर में जागते रहो ग्रुप के मनजीत कोर,अलका शुक्ला, रानी खुराना, युवराज चौरसिया, डॉ वीरेंद्र श्यामकुवर, वाहिद खान, यश साहू, मुकेश अग्रवाल एवं परासिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ सुधा बक्सी, डॉ कय्यूम,डॉ प्रियंका,डॉ दीपक, अनूप साहू, दीपा सुमन, उषा बाबरिया,माया साहू,ममिता भारतद्वाज, दया यादव ,इमरान ने अपनी सेवा दिया। जिला अस्पताल ब्लड बैंक छिंदवाड़ा से वीरेंद्र सराठे,सौरभ नामदेव, गुरुप्रसाद पहाड़े,अखिलेश बेले रवि बागड़े लेवटेक्निशियनो ने अपनी सेवा प्रदान किया।*