कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के दिशा-निर्देशन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर 17 सितंबर 2022 को रक्तदान अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत मेडिकल कालेज छिंदवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें सभी रक्तदाताओं का ई-रक्तकोष पोर्टल में पंजीयन किया गया है। उल्लेखनीय है कि जिले की आवश्यकता के अनुसार ब्लड कलेक्शन किया जाना है जिसमें जिला अस्पताल में ब्लड बैंक की क्षमता 800 यूनिट की है। जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी डॉ.प्रमोद वासनिक ने बताया कि जिले में 17 सितंबर 2022 को सौंसर में जे.डी.एस.ट्रांसफॉर्मर कंपनी, अमरवाड़ा की स्वास्थ्य संस्था में, परासिया में जागते रहो ग्रुप, छिंदवाड़ा में युवा मोर्चा, जुन्नारदेव में गायत्री परिवार, मेडिकल कॉलेज में नगर निगम द्वारा तथा छिंदवाड़ा के ब्लड आर्मी, रोटरी क्लब, तेरापंत, गर्ल्स कॉलेज, शासकीय आई.टी.आई., सतपुड़ा आई.टी.आई., पी.जी.कॉलेज के एन.एस.एस. व एन.सी.सी. तथा अन्य सामाजिक संगठनों, रक्तदान संस्थाओं एवं एन.जी.ओ. की सहभागिता के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्तदाताओं द्वारा प्रदाय किये गये रक्त का उपयोग गर्भवती महिलाओं, एनीमिया से पीडित महिलाओं, सिकलसेल, थैलीसिमिया, हीमोफिलिया जैसी गंभीर बीमारियों तथा अन्य जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क रक्त प्रदान किया जायेगा । जिले के सभी गणमान्य नागरिकों, समाजसेवी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े हुये लोगों व इच्छुक रक्तदाताओं से अपील की गई है कि वे इस रक्तदान शिविर में सहभागिता देते हुये अपना बहुमूल्य रक्त का दान अवश्य करें, जिससे आवश्यकतानुसार दुर्घनाग्रस्त, गंभीर मरीजों एवं गर्भवती व प्रसूता महिलाओं के लिये ब्लड की समुचित व्यवस्था कर उनकी जान बचाई जा सके।