आज के इस कलयुग के समय में कौन किसका होता है किंतु एक मामला परासिया स्वास्थ्य विभाग से इम्तियाज अली भोपाल से घर आ रहे थे इस इस दौरान अली को ट्रेन में मोबाइल मिला मोबाइल मिलने के बाद जिसका मोबाइल था वहां जबलपुर का निवासी अंकित था अली के द्वारा मोबाइल अंकित को फोन लगाकर और परासिया बुलाकर मोबाइल वापस किया गया व आज स्वस्थ विभाग के टीम के द्वारा इम्तियाज अली, विजय साहू , इमरान खान,अतरराम के द्वारा अंकित को मोबाइल वापस किया गया