छिन्दवाड़ा/ कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 में जिले में निजी कस्टम हायरिंग केन्द्र स्थापित करने के लिये ऑन लाईन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक आवेदक 'सहायक कृषि यंत्री जबलपुर के नाम पर बना हुआ 10 हजार रुपये के बैंक ड्राफ्ट के साथ एम.पी.ऑनलाइन के माध्यम से 12 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं।
सहायक कृषि यंत्री ने बताया कि निजी कस्टम हायरिंग केन्द्र स्थापित करने के लिये आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष होना चाहिये और उसकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिये । समय सीमा के अंदर भरे गये आवेदनों के विरूध्द 14 सितम्बर को दोपहर 12 बजे कम्प्यूटराइज्ड लॉटरी पध्दति से प्राथमिकता सूची तैयार की जायेगी। अधिक जानकारी के लिये इच्छुक कृषक विभागीय पोर्टल www.chc.mpdage.org से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या सहायक कृषि यंत्री छिन्दवाड़ा के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।


