मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यक्रम के सीधी प्रसारण को देखने व सुनने के साथ ही छिंदवाड़ा में भी बच्चों के साथ मनाया गया दीपोत्सव कार्यक्रम
![]() |
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में आज मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना, पी.एम.फेयर फॉर विल्ड्रन योजना और मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना एवं बाल देखरेख संस्था के बच्चों के साथ प्रातः के समय दीपोत्सव मनाया गया जिसका सीधा प्रसारण वेबकॉस्ट के माध्यम से प्रदेश में किया गया। इस तारतम्य में मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गदर्शन में जिले में भी कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित एन.आई.सी.के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना, पी.एम.केयर फॉर चिल्ड्रन योजना और मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के बच्चों के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती कल्पना तिवारी रिछारिया ने बताया कि छिंदवाड़ा स्थित एन.आई.सी.के सभाकक्ष में संपन्न कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू द्वारा बच्चों को मिठाई वितरित कर दीपावली की शुभकामना दी गई। साथ ही बच्चों से उनकी शिक्षा एवं देखभाल के संबंध में भी चर्चा की गई। कार्यक्रम मे जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रिछारिया के साथ ही बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती किरण लता चौपड़े और बाल कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा बच्चों के साथ दीप प्रज्जवलित कर दीपोत्सव मनाया गया और सभी बच्चों को दीपावली की शुभकामना दी गई। जिले के सभी बाल विकास परियोजना कार्यालयों एवं बाल देखरेख संस्थाओं में भी बच्चों के साथ दीपावली कार्यक्रम मनाया गया।


