बटकाखापा पुलिस स्टाफ के सहयोग से शांति पूर्ण किया गया दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन
नवरात्रि की दशमी तिथि अर्थात विजयदशमी पर मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन हो रहा है पूजा समाप्त होने के बाद भक्तों नम आंखों से देवी की मूर्ति का विसर्जन कर रहे हैं बटकाखापा की कुदनी नदी मैं मूर्तियों का विसर्जन किया जा रहा है साथी मनोकामना सिद्धि कला एवं जवारे का विसर्जन भी कूदनी नदी के घाट पर ही किया गया नदी में विसर्जन करने के लिए बटकाखापा सरपंच एवं बटकाखापा थाना प्रभारी वा समस्त स्टाफ के द्वारा सुरक्षा के साथ व्यवस्थित दुर्गा प्रतिमा एवं कलश विसर्जन कराया गया नवरात्र संपन्न होने पर माता रानी के विविध स्वरूपों का पूजन अर्चन करने के बाद अब उनकी धूमधाम से विदाई की गई दुर्गा पंडालों से मूर्तियों को विसर्जन के लिए नाचते गाते जयकारे लगाते सभी भक्तों ने धूमधाम से ले जाया गया,,,
विसर्जन में उमड़ा जनसैलाब----- विसर्जन के अवसर पर शुक्रवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा भक्तों के द्वारा रंग गुलाल उड़ाते हुए भव्य आतिशबाजी और गाजे बाजे के साथ नाचते झूमते हुए विसर्जन किया इस दौरान हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे बटकाखापा के अलावा आसपास के क्षेत्रों के लोग भी विसर्जन में शामिल हुए,,,।
माता मंदिर बटकाखापा मैं स्थापित कलशो का किया गया विसर्जन---- बटकाखापा माता मंदिर में स्थापित 51 कलशो शुक्रवार को विसर्जन किया गया विसर्जन शोभायात्रा माता मंदिर से प्रारंभ होकर कुदनी नदी पहुंची,,,।
भंडारे का आयोजन---- बटकाखापा में सभी मां खेड़ापति माता मंदिर दुर्गा उत्सव समिति सर्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति आवाज ग्रह सर्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति राधा चौक शिक्षक कॉलोनी और रेंज कंपाउंड बटकाखापा किस समितियों के द्वारा जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया




