जुन्नारदेव झरना में मिली लंपी रोग से ग्रसित गाय
जागते रहो ग्रुप ने करवाया उपचार
सक्रिय समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने बताया वर्तमान में भारत देश में 17 राज्यों में पशुओं को लंपी नामक त्वचा रोग जो कि एक माहमारी के रूप में फैल चुका है। जिसमें सबसे अधिक राजस्थान और गुजरात में अनुमानित लाखों की संख्या में गौ माताएं मर गई है। यह रोग कमजोर इम्युनिटी वाली गायों को होता है। मरने वाले पशुओं में सबसे अधिक संख्या गायों की है।
आज हमारे जागते रहो ग्रुप खून का रिश्ता ग्रुप जुन्नारदेव झरना सक्रिय सदस्य जाहिद खान का मुझे सुबह फोन आया उन्होंने फोन पर लंपी रोग के बारे में विस्तृत जानकारी लिया। और बताया की एक गाय इस रोग से ग्रसित मेंने देखा है, मैंने उन्हें फोन पर गाय को तत्काल पकड़ कर के आयुर्वेदिक उपचार करने की सलाह दिया। गाय को पकड़कर में जाहिद खान,अज्जू सिसोदिया, राजेश खरे, उत्तम धुर्वे, सुनील भारद्वाज, संजय चौहान, कन्हैया यदुवंशी, चरण लाल, किशन धुर्वे राजभर गौतम ने भरसक मेहनत कर पकड़ कर क्वॉरेंटाइन किया। गाय की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए उसको हरीरा एवं आयुर्वेदिक उपचार किया जा रहा है।
झरना ग्राम के ग्रामीण इस रोग के कारण अत्यधिक भयभीत हैं। सभी रहवासियों ने शासन प्रशासन से गुहार की है कि वे शीघ्र अति शीघ्र ग्राम में वैक्सीनेशन टीकाकरण का कार्य करें जिससे कि यह रोग और ना फैले


