हम सभी मासिक बैठक में आए थे और ग्राम पंचायत का ताला बंद करके चले गए सरपंच सचिव और रोजगार सहायक ग्राम पंचायत अहरवाड़ा पंच
![]() |
हर्रई।जनपद पंचायत हर्रई के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अहरवाड़ा मैं सभी पंचों ने सरपंच सचिव और रोजगार सहायक पर लगाया गंभीर आरोप कहा ग्राम पंचायत के मुखिया सरपंच और सचिव और रोजगार सहायकों ने हमें सूचना दिए कि आज मासिक बैठक है सभी पंच आ जाना सभी पंचों ने हां कहा और हम सभी पंच जब ग्राम पंचायत पहुंचे तो वहां ग्राम पंचायत का ताला लगा मिला और सचिव और रोजगार सहायक हम सभी के साथ और ग्राम की जनता के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं और भी कई समस्याएं ग्राम पंचायत में है हम सभी ने लिखित में जनपद पंचायत सीईओ हर्रई को आवेदन दिए हैं और छिंदवाड़ा कलेक्टर महोदय को भी आवेदन दिए हैं मगर अभी तक हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ है और अगर हम सभी की समस्याओं एंव ग्राम की जनता की समस्या का समाधान नहीं होता है तो हम सभी ग्राम वासियों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा,,,
इनका कहना है
हमें मासिक बैठक के लिए बोला गया था और हम सभी पंच 1:30 बजे ग्राम पंचायत आए तो यहां में ताला लगा मिला हमको कुछ पंचो के द्वारा सूचना दी गई थी कि कुछ सामग्री ग्राम पंचायत में आई है और यह बिल लगे हैं तो सामग्री है कि नहीं इस संबंध में बैठक रखी थी तो हमें ताला लगा मिला सुरेश कुमरे वार्ड नंबर 10 से पंच
हमने 2:00 बजे तक सभी पंचों को देखें और यह सभी गांव में दूसरे के घर में बैठे रहे ग्राम पंचायत ही नहीं आए और देखते-देखते हमारे पास फोन आ गया और हम सचिव और रोजगार सहायक के साथ आयुष्मान कार्ड बनाने गांव पठारा चले गए इनको तो समय का लेटर भी दिए थे मगर यह समय पर नहीं आए तो हम चले गए -ग्राम पंचायत अहरवाड़ा सरपंच पहलाद सलाम
मीडिया के द्वारा मेरे संज्ञान में आया है मैंने तुरंत सचिव से फोन में बात की तो सचिव ने मुझे बताया कि सर हमने सभी पंचो को 2:00 बजे तक का समय दिया था यह सभी 2:00 बजे तक नहीं आए उसके बाद हम ताला बंद करके संबल कार्ड बनाने के लिए गांव में निकल गए ऐसा उन्होंने मुझे बताया और अगर ऐसा है तो मैं जांच करवाता हूं
जनपद पंचायत हर्रई सीईओ मोहम्मद कुरेशी


