ग्राम नांदना में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति व चयनित नव अंकुर संस्थान नांदना विकासखंड जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा जन अभियान परिषद संबंधित सीएम सी एल डी पी छात्र एवं छात्राओं ब्लॉक समन्वयक संजय बांधने की उपस्थिति में स्कूल के छात्र एवं ग्राम वासियों के सहयोग से मंदिर एवं ग्राम में रैली आयोजित की गई तथा मेंटर प्राची विश्वकर्मा के द्वारा ग्राम वासियों को नशा मुक्त और नशा मुक्ति हो गांव हमारा सभी को संकल्प दिलाया गया जिसमें बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू छात्र-छात्राएं अमन रसिया गौतम बेलवंशी सुख बती बेलवंशी हेमलता नागवंशी उमेश पंद्राम अजय सिंह सिरसाम मुकेश बेलवंशी एवं नवांकुर संस्था के अध्यक्ष रामरतन बेलवंशी सचिव कमल बेलवंशी प्राथमिक माध्यमिक स्कूल के शिक्षक रेखा डोंगरे श्रीवास्तव सविता मानेकर एवं ग्राम वासियों के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ