म.प्र.माझी मछुआ नाविक श्रमिक संघ के दुवारा ग्राम झिरपा तहसील तामिया में समरसता दिवस मनाया गया स्व श्री दत्तोपंत जी ठेंगड़ी का जन्म 10/11/1920 हुआ था और उनका निधन 14/10/2004 को निधन हो गया था बीएमएस के संस्थापक
ऐसे महान विदुषी चिंतक विद्वान ठेंगड़ी जी को सादर श्रद्धांजलि दि गई जिसमें मछुआ संघ के जबलपुर संभाग प्रभारी अरुण कलिवार B.M.S.जिला उपाध्यक्ष अचलसिंग ठाकुर जिला अध्यक्ष वनवासी कल्याण ग्रमीण विकास गुड्डी शीलु संघटन मंत्री गयालाल कहार जिला उपाध्यक्ष मलखान कहार तहसील अध्यक्ष जमाई अजय बर्मन ग्रमीण अध्यक्ष अर्जुन कहार सम्मानित वरिष्ठ फुलसिंग कहार शंकर कहार हल्के कहार एंव आसपास के समाजिक माताएँ बहनों तथा सम्मानित वरिष्ठ एंव युवा वर्ग ने उपस्थित हो समरसता दिवस को सफल बनाया ।


