हिमेश राज नीलेश राज गायक कलाकार के तनक चाय बना दो में जमकर झूमे श्रोता
शिव शंकर सेवा संघ द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
नवरात्रि पर्व के अवसर पर अमरवाड़ा नगर के बस स्टैंड शिव शंकर सेवा संघ और मां सिंह वाहिनी समिति के द्वारा शनिवार को विशाल देवी जागरण का आयोजन किया गया जिसमें मध्य भारत के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार गायक हिमेश राज गायक हिमेश राज फेम तनक चाय बनदो रे,,,, और उनके साथी नीलेश राज और सपना राज द्वारा अपने भजनों की प्रस्तुति के माध्यम से मां जगत जननी जगदंबे की आराधना की कार्यक्रम के सूत्रधार बबलू डेहरिया और गणेश बाबा ने बताया कि गायक कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ मां जगत जननी जगदंबे के समक्ष पूजा अर्चना कर बबलू डेहरिया के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया वही गायक कलाकार हिमेश राज नीलेश राज सपना राज सहित गायक कलाकारों के द्वारा तनक चाय बना दो रे और अन्य भजन गीतों के माध्यम से लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया लोगों ने जमकर ताली बजाकर नृत्य किया वही हनुमान की गदा ने देखो कैसी धूम मचाई है भजन पर जमकर लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए वही कार्यक्रम मां जगत जननी जगदंबे शेर हनुमान जी काली जी आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई जिन को देखने के लिए दूर-दूर से लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे वही कार्यक्रम देर रात 2:30 बजे तक चला इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक जन प्रतिनिधि सहयोगी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे



