जिला अस्पताल में समुचित स्वच्छता नियमित रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
जल जीवन मिशन का क्रियान्वयन मिशन मोड पर करने की आवश्यकता- कलेक्टर श्री सुमन
आयुष्मान योजना में अच्छा कार्य करने वाले जीआरएस, सचिव किए जायेंगे सम्मानित
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि जिले में अभियान चलाकर आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं, जिसमें जिले द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया है। गत एक माह में एक लाख से अधिक पात्रों के आवेदन प्राप्त करते हुये ऑनलाईन कराये गये हैं और जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। इस कार्य में नागरिक सुविधा केंद्रों, सीएससी आदि के साथ ही संबंधित सचिव/ग्रामीण रोजगार सहायकों की भूमिका सराहनीय रही है। प्रत्येक जनपद पंचायत से ऐसे 5 सचिव/जीआरएस को जिला स्तर से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ऐसे सचिव अथवा जीआरएस के नाम भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन की गति पर असंतोष व्यक्त करते हुए पीएचई विभाग के अधिकारियों को जल जीवन मिशन का क्रियान्वयन मिशन मोड में करने और सभी एसडीएम को इस पर लगातार मॉनिटरिंग रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बिना अनुमति अनुपस्थित अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी विभाग प्रमुखों को टीएल बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री सुमन आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा के लंबित प्रकरणों की विभागवार विस्तृत समीक्षा के साथ ही विभिन्न महत्वपूर्ण समसामयिक विषयों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों में निराकरण और सीएम हेल्पलाइन शिकायतों में निराकरण की विभागवार विस्तृत समीक्षा भी की गई। कलेक्टर श्री सुमन ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल में समुचित और पर्याप्त स्वच्छता नियमित रूप से सुनिश्चित कराएं। इसका किसी भी समय औचक निरीक्षण किया जाएगा। डायलिसिस मशीनें क्रियाशील रहें, जरूरतमंदों को उनका समय पर लाभ मिले। उन्होंने एमआरआई मशीन के संचालन के लिए उपलब्ध रेडियोलॉजिस्ट को प्रशिक्षण दिलवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री सुमन ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण में जिले में अच्छा काम हुआ है। शेष लंबित आवेदनों का निराकरण भी यथाशीघ्र कराते हुए जन सेवा के व्दितीय शिविरों के आयोजन की कार्ययोजना बनाएं और लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण कराएं। उन्होंने कहा कि जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य अभियान रूप में लगातार जारी रहेगा, जब तक प्रत्येक पात्र योजना के लाभ से लाभान्वित ना हो जाए। इसी के अनुरूप प्रतिदिन लगभग 20 हजार का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रामीण विकास विभाग मनरेगा योजना और प्रधानमंत्री आवासों के गुणवत्तापूर्ण व समय अवधि में निर्माण पर फोकस करे जिससे अधिक से अधिक लाभार्थियों को दिवाली के पूर्व अपने पक्के आवास मिल सकें। कलेक्टर श्री सुमन ने निर्देश दिए कि शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित कराएं। सभी एसडीएम भी इसके लिए अपने स्तर से कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे मजरे, ढानो का चिन्हांकन कर जानकारी प्रस्तुत करें, जहां पक्की सड़कों के अभाव में एंबुलेंस आदि नहीं पहुंच पाते। यहां सुदूर संपर्क सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाएगा और उनसे समन्वय कर सड़कों के निर्माण का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने उज्ज्वला योजना के अंतर्गत संभावित पात्रों व प्राप्त आवेदनों के परीक्षण का कार्य तत्काल पूर्ण करने और मंगलवार तक डुप्लीकेसी हटवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पात्रों के ई-केवाईसी कराने के कार्य पर प्राथमिकता के आधार पर फोकस करने निर्देश सभी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में अंतर्विभागीय समन्वय से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा की गई और बेहतर आपसी समन्वय बनाते हुए प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेंद्र नारायण, एडीएम ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम छिंदवाड़ा अतुल सिंह, संयुक्त कलेक्टर अजीत तिर्की, उप संचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह व नगर पालिक निगम के सहायक आयुक्त रोशन सिंह बाथम सहित सभी विभागों के प्रमुख व मुख्यालय के संबंधित अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित थे, जबकि अन्य सभी एसडीएम व खंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।


