प्रदेश के कृषि विकास एवं कृषक कल्याण और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल शनिवार को छिंदवाड़ा शहर के गोलगंज स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मूल पाषाण मंदिर पहुंचे और वहां एक से 8 नवंबर तक आयोजित श्री 1008 सिध्दचक्र महामंडल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ में शामिल हुये। इस दौरान मंदिर कमेटी परवार पंचायत द्वारा प्रभारी मंत्री श्री पटेल का शॉल श्रीफल से स्वागत व अभिनंदन भी किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने मेघासिवनी गौशाला मंर सीसी रोड की स्वीकृति, मूक पशुओं की अंतिम क्रिया के लिये जगह और गौ-शाला में एक लाख लीटर की पानी की टंकी प्रदाय करने का कार्य प्राथमिकता से करने के लिये आश्वस्त किया । इसके बाद प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने छिंदवाड़ा नगर के ऐसे परिवारों से भी भेंट की जिनके परिजन गत दिनों दिवंगत हुये हैं । उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को सांतत्वना दी और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की । इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू, नगर पालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री विजय पांडे, श्री संतोष पारेक व श्री रोहित पोफली भी साथ में थे।