![]() |
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाडा में आज 3 दिवसीय आपदा प्रबंधन एवं स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी 11 विकासखंडों के 292 विद्यालयों के 292 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाडा के प्राचार्य श्री अवधूत काले ने बताया कि प्रशिक्षण के समापन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द चौरागडे द्वारा भी प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम में जिला मास्टर ट्रेनर एवं नोडल अधिकारी श्रीमती अमिता शर्मा द्वारा आपदा प्रबंधन एवं स्कूल की सेफ्टी के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुये विद्यालय में विद्यार्थियों को सुरक्षित व आपदारहित वातावरण प्रदान करने के लिये प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने घर से स्कूल आने और शाला परिसर में रहते हुए विद्यार्थियों एवं स्टॉफ को क्या-क्या खतरे हो सकते है एवं उनको किस तरह से दूर करने के उपाय किये जा सकते हैं, प्राकृतिक एवं मानवजनित आपदा के पूर्व एवं पश्चात तथा आपदा के वक्त किये जाने वाले उपायों पर विस्तार से समझाया । इस प्रशिक्षण के माध्यम से शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक विद्यालय में एक आपदा प्रबंधन एवं स्कूल सुरक्षा टीम का गठन करना प्रस्तावित किया गया और समय-समय पर आपदा प्रबंधन की विद्यार्थियों को जानकारी देने व जागरूक करने के सुझाव दिये गये ।
इस प्रशिक्षण में नगर पालिक निगम की फायर बिग्रेड टीम के सदस्य श्री समीउल्ला, श्री संजीव यादव एवं टीम के द्वारा आग को बुझाने के तरीके प्रदर्शित किये गये और मॉक ड्रिल के माध्यम से समझाया गया । इस मॉक ड्रिल में संस्था के सुरक्षा शिक्षक श्री शेख सकील एवं श्री अरूण कुमार भादे ने महत्वपूर्ण योगदान दिया । होमगार्ड की टीम के श्री गणेश धुर्वे व साथियों द्वारा सी.पी.आर.आदि का प्रदर्शन किया गया । आपदा प्रबंधन एवं स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम पर संस्था के विद्यार्थियों द्वारा 1000 पोस्टर/मॉडल बनाये गये । विद्यार्थियों के इस प्रयास की सभी ने प्रशंसा की । संस्था के प्राचार्य श्री काले ने प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षणार्थियों से अपने विद्यालय में स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम जारी रखने के लिये प्रतिबध्दता व्यक्त की


