मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद हर्रई के द्वारा मध्य प्रदेश 67 वे स्थापना दिवस के अवसर पर हर्रई उत्कृष्ट विद्यालय मॉडल और कन्या स्कूलों के छात्र छात्राओं के द्वारा रैली निकालकर छात्र छात्राओं के द्वारा नारे लगाते हुए और हर्रई के बस स्टैंड से होते हुए हर वार्ड रैली निकाली गई रैली में उपस्थित जन अभियान परिषद के प्रस्फुटन समिति सदस्य, नवांकुर संस्था प्रतिनिधि, बीएसडब्ल्यू छात्र एमएसडब्ल्यू छात्र , सामाजिक संस्थाएं, नगर के बरिष्ठ नागरिक एवं शिक्षा विभाग हर्रई पुलिस विभाग जनपद पंचायत एव उत्कृष्ट स्कूल मॉडल
स्कूल कन्या माध्यमिक शाला के छात्र छात्राओं सहित लगभग 1500 लोगों ने भाग लिया प्रभात फेरी मे और प्रभात फेरी में हरी झंडी दिखाकर उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य के पाठक एव प्रभारी v.p.चौकसे के द्वारा रवाना किया इस विशाल रैली में हर्रई के समस्त स्कूल के समस्त स्टाफ व जन अभियान के मेंटर्स हरिओम नेमा दीपक मिश्रा ओर मति स्वाति गुप्ता शामिल रहे अंत में आभार जन अभियान परिषद ब्लॉक हर्रई के समन्वयक आशीष नेमा द्वारा किया गया समापन किया गया