 |
|
गोपाष्टमी के पावन शुभ अवसर पर श्शारदा माई गौशाला ग्राम थावरी मैं गौ माता का पूजन कर गोपाष्टमी मनाई गई जिसमें गोपाष्टमी के अवसर पर गौशाला प्रांगण में मडई अहिरी नृत्य मेला का भी कार्यक्रम रखा गया था जिसमें उद्बोधन के दौरान लखन पुरी महाराज के द्वारा गौ माता के बारे में जानकारी दी गई एवं गौमाता को पालने से उनके मूत्र में गोबर में एवं उनके अंग अंग में देवताओं का वास होता है और गौमाता को पालने से कितने पुण्य मिलते हैं समस्त जनता जनार्दन को मार्गदर्शन किया एवं उत्तम सिंह ठाकुर में उद्बोधन के दौरान बताया की हम सभी को गायों को पालना एवं दूध का सेवन करना और मुख्य रूप से शहर के लोगों के लिए जो कि गाय पालते तो हैं लेकिन रास्ते में छोड़ देते हैं जिनका एक्सीडेंट हो जाता है वहीं पर पड़े रहते हैं और गौ सेवक लोग संगठन वाले लगे रहते हैं यह मौका कम से कम आए ऐसा आदरणीय ने बताया मंच संचालन किया आनंद पटेल ने एवं कार्यक्रम के पश्चात आभार प्रकट किया वृंदावन गौ सेवा समिति के अध्यक्ष स्वामी ब्रह्मानंद तीर्थ महाराज गौशाला समिति के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में लखनपुरी जी महाराज ठेल नदी और पूर्व भाजपा जिला महामंत्री माननीय उत्तम सिंह ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में पशु चिकित्सक डॉ. दीपिका परतेती, इंजी. शिवकुमार चौधरी राष्ट्रीय हिंदू सेना जिला कोषाध्यक्ष आनंद पटेल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से रवि भाई साहब कपिल भाई साहब ब्लॉक गोरक्षा प्रमुख RSS. राहुल साहू अक्षय सोनी कार्यक्रम के वृंदावन गौ सेवा समिति अध्यक्ष स्वामी ब्रह्मानंद तीर्थ महाराज अन्नू पटेल नरोत्तम चंद्रवंशी एवं सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे