मतदाता सूची में नाम जुड़वाने अथवा किसी भी प्रकार का संशोधन
कराने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने की अपील
छिन्दवाड़ा/ 29 नवंबर 2022/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में आज फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के संबंध में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई । बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की, मास्टर ट्रेनर डॉ.पी.एन.सनेसर, इलेक्शन सुपरवाइजर श्री कोल्हे और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के कार्यक्रम की तिथिवार जानकारी से अवगत कराया गया और उनकी विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। अब तक प्राप्त आवेदनों/दावे- आपत्तियों की विधानसभावार जानकारी प्रस्तुत की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पटले ने सभी जनप्रतिनिधियों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने अथवा किसी भी प्रकार का संशोधन कराने हेतु मतदाताओं को 8 दिसंबर तक आवेदन प्रस्तुत करने के लिए अपने स्तर से भी जागरूक करने की अपील की है। जिले के लगभग 85 प्रतिशत मतदाता आधार लिंक्ड हो चुके हैं, जो शेष रह गए हैं उन मतदाताओं को फॉर्म 6 बी के माध्यम से आधार लिंक्ड होने के लिए आवेदन करने हेतु जागरूक करने का आग्रह भी किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आधार लिंक्ड होने से डुप्लीकेसी भी दूर होगी। उन्होंने विवाह उपरांत जिले में आई अन्य जिले की महिला मतदाताओं से भी फॉर्म 8 भरकर बीएलओ के पास आवेदन कर जिले की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की है।
बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सनोडिया ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतर्गत 9 नवंबर को एकीकृत निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन के बाद से मतदाता सूची में संशोधन हेतु 9 नवंबर से शुरू करते हुए 8 दिसंबर 2022 तक बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं से दावे/आपत्ति प्राप्त किए जा रहे हैं। इसके लिए 12, 13 ,19 एवं 20 नवंबर को विशेष कैंप भी आयोजित किए गए। अभी तक जिले की सातों विधानसभाओं को मिलाकर कुल 33974 दावे/आपत्ति प्राप्त हुए हैं। जिनमें नाम जुड़वाने के लिए 19700 फॉर्म-6, नाम हटाने के लिए 6620 फॉर्म-7 और मतदाता सूची में संशोधन, वोटर कार्ड में बदलाव के लिए 7654 फॉर्म-8 प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनों का निराकरण लगातार जारी है। मतदाता सूची में अब केवल 735 ब्लैक एंड व्हाइट फोटो लंबित है, जिन्हें बदलने का कार्य लगातार जारी है।
मास्टर ट्रेनर डॉ.सनेसर से पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी प्रस्तुत करते हुए बताया कि जिले में 7 विधानसभा क्षेत्र, 1908 मतदान केंद्र व बीएलओ हैं और मतदाता संख्या 1545017 है। जिले का जेंडर रेशो 965.54 और ईपी रेशो 65.74 है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया अब और आसान कर दी गई है। अब चार तिथियों 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्ति विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन मतदान केंद्र के बीएलओ के माध्यम से अथवा वोटर पोर्टल, एनवीएसपी या वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन भी कर सकते हैं। अधिक जानकारी एवं सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर भी संपर्क किया जा सकता है।


