म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती रेखा अहिरवार ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव श्री मीना ने बैठक में आजीविका गतिविधि के बारे में भी जानकारी दी और ग्राम घोटी में आजीविका गतिविधि का निरीक्षण किया जैसे आजीविका बी.सी. सखी पाईन्ट में किस प्रकार लोगों को डी.जी.पे से संबंधित सुविधा दी जाती है, इसके बारे में जानकारी ली व बी.सी. पाईन्ट से बी.सी. श्रीमती साधना बल्कि की आई.डी से 1000 रूपये का ट्रॉजेक्शन किया । उन्होंने ग्राम घोटी में जैविक कीटनाशक दवाईयों जैसे ब्रहास्त्र व निमास्त्र के साथ ही बकरी पालन, भैंस पालन, दोना पत्तल निर्माण आदि महिलाओं द्वारा की जा रही आजीविका गतिविधि का निरीक्षण कर समूह की महिलाओं को ग्रामीण विकास के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। भ्रमण के दौरान म.प्र.डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती अहिरवार, जिला प्रबंधक श्री रेवेन्द्र ऐडे व श्री निर्मल कुमार कटरे, युवा सलाहकार सुश्री मोनिका गुप्ता, एवं विकासखण्ड स्तरीय मिशन सौंसर के विकासखण्ड प्रबंधक श्री ईश्वर यादव, श्री रामप्रसाद परस्ते, श्रीमती सुषमा राव और एनआरईटीपी का स्टफ उपस्थित था ।
भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव श्री मीना ने जिले के सौंसर विकासखंड में ली बैठक और ग्रामों में किया भ्रमण
November 27, 2022
0
भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव श्री एच.आर.मीना ने आज जिले के विकासखण्ड सौंसर के उन्नति आदर्श संकुल स्तरीय संगठन की बैठक ली और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने आदर्श सी.एल.एफ.द्वारा किस प्रकार बैठक की जाती है, इसकी भी समीक्षा की।
Tags


