दमुआ: मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जुन्नोर्देव के तत्वाधान में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चूर् नी चोगान के अध्यक्ष रि यन राके सीया
बामण वडा के अध्यक्ष दुर्गेश ऊके विकासखंड समन्वयक संजय बामने के मार्ग दर्सन में जिला समन्वयक पवन सहगल के निर्देशन में नवांकुर संस्था जनमानस सामाजिक संस्थान नादना के अध्यक्ष रामरतन बेंलवंशी,सचिव कमल बेलवंशी एवं परामर्शदाता प्राची विश्वकर्मा एवं कमल झा के सहयोग से ग्राम मेहंदा बीर मे नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत चौपाल रेली एवम विधालय मे स्वछता साफ सफाई श्रमदान का आयोजन किया गया । उक्त आयोजन में नवांकुर संस्था के अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि नशा, नशे से होने वाली बीमारियां तथा अपने घरों की स्थिति तथा व्यसन पर जानकारी देकर लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया
। तत्पश्चात उपस्थित जनों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई तथा सभी से निवेदन किया गया कि अपने घर एवं आसपास के घरों में जाकर लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें,यह आयोजन लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जाने के लिए समितियों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया ।और नदी नालों को चिन्हित करते हुए जल संरक्षण करने के लिए कार्ययोजना का निर्माण कर बोरी बंधान का अभियान प्रारंभ करने की जानकारी दी गई। उक्त आयोजन में सरपंच श्री बसोड़ी दर्श माँ, उपसरपंच श्री संतोष पटेल, सचिव हेमंत मांकोडे अरविन्द् यदुवंशी, कमल इवनाति कपिल जैन जी रीमा क् यदुवंशी बबलू यदुवंशी दिनेश यदुवंशी राजेश् यदुवन्शि प्रभु तिवारि चेत् राम् यदुवन्शि आदि ग्रामीणजन उपस्थित थे।


