ममता एच.आई.एम.सी नई दिल्ली, किशोर न्याय बोर्ड एवं अमित ठेंगें एजुकेशनल सोसाइटी छिंदवाड़ा के सहयोग से बाल अधिकार सप्ताह एवं सेफ सिटी कार्यक्रम के अंतर्गत चाइल्ड राइट्स आर्टिस्ट कैंप का संपन्न हुआ। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस चाइल्ड राइट्स आर्टिस्ट कैंप में जिले के 45 बाल कलाकारों ने बाल विवाह, बाल मजदूरी, बालिका शिक्षा और बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए सुरक्षित शहर पर अपने अनुभवों के आधार पर कागज़ व दीवार पर रंगीन चित्र उकेरे।
कैंप की शुरूआत में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कल्पना तिवारी रिछारिया द्वारा बच्चों को महिलाओं और बच्चों के लिए सेफ सिटी का अर्थ समझाया गया । उन्होंने बताया कि महिलाओं और बच्चों के लिए सुरक्षित शहर का आशय अपराध की रोकथाम के साथ ही बाल विवाह, बाल मजदूरी की रोकथाम, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, रोड निर्माण, महिलाओं व बच्चों के लिए अवसर जैसे शिक्षा, कौशल विकास एवं राजनैतिक, सामाजिक भागीदारी से भी है। किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्री श्यामल राव और अमित ठेंगें एजुकेशनल सोसाइटी की सचिव श्रीमती शैफाली शर्मा ने बाल संरक्षण मुद्दों की खासकर घर, परिवार, समाज और शहर में चुनौतियों के बारे में बच्चों को जानकारी दी जिससे बच्चों को इन विषयों पर पेपर शीट और दीवार पर पेंटिंग बनाने में आसानी हुई। बच्चों ने बाल संरक्षण विषय पर विषय विशेषज्ञ से सवाल पूछे । कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय युवा कलाकार श्री गौरव नायडू ने बच्चों को पेंटिंग्स की बारीकियों की जानकारी दी। ममता एच.आई.एम.सी नई दिल्ली के श्री नीलेश दुबे ने इवेंट के आयोजन में समन्वयक का कार्य किया। कैम्प की चयनित पेंटिंग्स को युवा उत्सव में प्रदर्शित किया जायेगा। कार्यक्रम के अंत में विधिक सहायता अधिकारी श्री रजनीश चौरसिया द्वारा बाल कलाकारों को पुरूस्कृत किया गया।


