![]() |
छिन्दवाड़ा/ प्रशासन और उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में गत दिवस जिले के विकासखंड छिंदवाड़ा के ग्राम सुसरई में कृषि अभियांत्रिकी विभाग और सोनालिका कम्पनी के संयुक्त तत्वाधान में नरवाई प्रबंधन में उपयोगी यंत्र सुपरसीडर का प्रदर्शन कराया गया। कार्यक्रम में कृषि अभियांत्रिकी विभाग के संभागीय कृषि यंत्री श्री एस.के.चौरसिया व सहायक कृषि यंत्री श्री समीर पटेल, सहायक संचालक कृषि विभाग श्रीमती सरिता सिंह, उप परियोजना संचालक आत्मा श्रीमती प्राची कौतू, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी श्रीमती महिमा शक्रवार, सोनालिका कम्पनी के जोनल हेड श्री आशीष शर्मा, मार्केटिंग हेड श्री प्रभात शर्मा, डीलर श्री मयंक नेमा, सरपंच ग्राम पंचायत सुसरई और ग्राम के प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे।
सुपरसीडर प्रदर्शन के दौरान संभागीय कृषि यंत्री श्री चौरसिया ने किसानों को बताया कि सुपरसीडर यंत्र कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ऑन डिमान्ड श्रेणी में अनुदान पर उपलब्ध है। अनुदान पर क्रय करने के इच्छुक कृषक सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत कर योजना का लाभ ले सकते है। इस योजना में शासन द्वारा सुपरसीडर पर 105000 रूपये का अनुदान देय है। सहायक कृषि यंत्री श्री पटेल ने किसानों को सुपरसीडर से होने वाले लाभ से अवगत कराते हुये बताया कि इस यंत्र से खड़ी नरवाई/कडवे में सीधे बोनी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि मशीन के सामने की तरफ रोट्री यूनिट लगी होती है जो नरवाई को काटकर मिट्टी में मिलाने का कार्य करता है और पीछे की तरफ बोनी के लिये मशीन लगी होती है जिससे जुताई के साथ ही बोनी का कार्य भी होता है। इस प्रकार यह मशीन एक बार में दो कार्य करती है जिससे कृषकों के समय और पैसे दोनों की बचत होती है। साथ ही यह यंत्र नरवाई में आग लगाने की समस्या से निजात पाने का बेहतरीन विकल्प भी है। सोनालिका कम्पनी के जोनल हेड श्री शर्मा ने यंत्र से संबंधित तकनीकी जानकारी किसानों को दी। सभी अधिकारियों द्वारा किसानों से नरवाई नहीं जलाने की अपील की गई तथा बताया गया कि यदि कोई कृषक नरवाई में आग लगाता है तो उसके विरूध्द दंडात्मक कार्यवाही का प्रावधान भी है।


