छिन्दवाड़ा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व जिले के सांसद नकुलनाथ के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी ने आज नवनियुक्त कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष व कार्यकारी अध्यक्षों की सूची जारी की है। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदत्त जानकारी के मुताबिक मोहखेड़ ब्लॉक (सौंसर) ब्लॉक अध्यक्ष पद पर रघुवीर मोहने मनोनित किये गये हैं। मोहखेड़ ब्लॉक (सौंसर) के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर मुकेश इंगले, मनोज कड़वे व फैयाज खान को नियुक्त किया गया। पांढुर्ना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहखेड़ ब्लॉक के लिये ब्लॉक अध्यक्ष रहनसा इवनाती को नियुक्त किया गया, इसी क्षेत्र के लिये कार्यकारी अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी रमेश यदुवंशी, सतीश गिरहारे एवं अनिल नांदेकर को सौंपी है। जुन्नारदेव ब्लॉक अध्यक्ष पद पर अमरदीप राय को नियुक्त किया है साथ ही कार्यकारी अध्यक्ष पद की जवाबदारी हेमराज पवार, सूरज यदुवंशी, शंकर कुमरे को सौंपी है। *"बिछुआ ब्लॉक अध्यक्ष हरी पंद्रे को नियुक्त किया गया है। कार्यकारी अध्यक्ष पद पर राजू कोल्टकर व जितेन्द्र ठाकुर को नियुक्त किया है।"* चौरई ब्लॉक अध्यक्ष हरीशचंद्र पटेल व कार्यकारी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दशरथ सनोडिया व लेखराम पाल को सौंपी है। इसी तरह चांद ब्लॉक अध्यक्ष पृथ्वीराज पटेल को नियुक्त कर कार्यकारी अध्यक्ष पद की जवाबदारी सुरेन्द्र इनवाती व शिवनारायण पटेल को सौंपी गई है। कांग्रेस के समस्त नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष व कार्यकारी अध्यक्षगण ने अपनी नियुक्ति के प्रति कमलनाथ व नकुलनाथ का आभार माना है। नियुक्ति पर कांग्रेस परिवार के सदस्यों ने बधाई व शुभकामनायें प्रेषित की है।


