
कार्यक्रम के तहत लाडो अभियान चलाया गया जिसमें आंगनवाड़ी 2 की सुपरवाइजर मैडम श्रीमती सरस्वती मरकाम उपस्थित रहे साथ ही ग्राम पंचायत मांडई सेमर को ही बृजपुरा खापा शुरू एवं चुन्नी चौगान की आंगनवाड़ी मैडम एवं सहायिका सहित सभी लाड़ली लक्ष्मी योजना में पात्र रखने वाली बालिकाएं और उनके माता-पिता उपस्थित हुए इस कार्यक्रम में पंचायत के सरपंच और सीएमसीएलडीपी के छात्र रियन लाल राकेश या के द्वारा कार्यक्रम कार्यक्रम संपन्न कराया गया लाडली लक्ष्मी योजना की पात्र बालिकाओं मैं बृजपुरा से 45 खा पास उर्दू से 17 मांडई से 40 चुन्नी चौगान 47 सेमर कोई से 28 लाडली बालिकाओं का स्वागत तिलक लगाकर किया गया और लाडली लक्ष्मी योजना को टीवी पर प्रसारित कार्यक्रम को सभी को दिखाया गया सुख का दाता सबका साथी मध्य प्रदेश के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया

