नगर में बीते कुछ दिनों से नगर में शीतलहर और सर्द हवाओं से कड़कती ठंड की वजह से सड़क किनारे और बाजार क्षेत्रो में सोने वाले लोग खुद को इससे बचाते हुए नज़र आए। ऐसे में नगर के युवा साहू समाज के युवाओ द्वारा निशक्तों को ठंड में राहत दिलाने के लिए कंबलों के साथ उनके बीच पहुंचे युवाओं की ये टीम अपनी गाड़ी में राहत सामग्री और कंबल लेकर इन बेहरा लोगो को ठंड से बचाते दिखें।देर शाम बाजार और रेलवे स्टेशन के आस पास के अन्य क्षेत्रो में सोये हुए लोगों के बीच पहुंचकर कंबल वितरण किया । ठंड से कंपकंपा रहे लोगों को जब रात में अचानक कंबल मिला तो ये लोग कंबल पाकर खुश हो गये और इन युवाओं की टीम को धन्यवाद करते हुए भावुक हो गए। लाभार्थी ने शीतलहर की इस रात में उनका हाल चाल देखने आए और कंबल देकर मदद करने पर वे लोग थोड़ी देर के लिए भावुक हो गए। युवा साहू समाज के युवाओं द्वारा बड़ी संख्या में कंबल वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि भीषण ठंड को देखते हुए कंबल वितरण निरंतर जारी रहेगा। देर रात कंबल वितरण होता देख लोगों ने कहा कि कम्बल वितरण कर सर्दी से ठिठुरते गरीब असहाय के चेहरे पर मुस्कान ला दी।
इन युवाओं में टीम के सदस्य प्रतीक साहू व उनके सहयोगियों ने बताया कि हमारी टीम छोटी हैं और हम सब अपनी कमाई के पैसे से मिलकर ये काम करते है। हम सब इस समाज से बहुत कुछ लेते है और हमारा ये फर्ज है कि हमें जितना मिला है उसका कुछ अंश इस समाज को जरूर लौटाएं। साथ ही इनकी टीम ने खुले आसमान के नीचे रात गुजारते गरीबों को यह एहसास दिलाया कि समाज मे मानवता खत्म नहीं हुई है।
बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए युवा साहू समाज जुन्नारदेव द्वारा गत रात्रि 10:30 बजे नगर एवं बाजार में स्थित अलग-अलग स्थानों में जाकर गरीब जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया गया इस दौरान युवा साहू समाज के अध्यक्ष योगेश साहू, प्रतीक साहू शंकर साहू, विपुल साहू, शिवम साहू अन्नू साहू, मनीष साहू एवं बड़ी संख्या में युवा साहू समाज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।