कृषकों की विद्युत संबंधी समस्याओं का तत्परता से कराएं निराकरण-कलेक्टर श्रीमती पटले
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में विद्युत विभाग के अंतर्गत लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण, किसानों को सिंचाई हेतु बिजली आपूर्ति, खराब ट्रांसफार्मर को बदलने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा की गई तथा मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड छिंदवाड़ा के अंतर्गत सभी 8 संभागों के कार्यपालन यंत्रियों को कृषकों की विद्युत संबंधी समस्याओं का तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने विद्युत के लो वोल्टेज संबंधी समस्या के समाधान पर चर्चा की और विभाग में उपलब्ध मैन पावर का युक्तियुक्त ढंग से प्रबंधन करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में जिले के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत कनेक्शन और नल जल कनेक्शन की प्रगति की भी समीक्षा की गई। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेंद्र नारायण, अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. सनोडिया, एसडीएम सौंसर श्री श्रेयांस कुमट व विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री के.एस.बिसेन सहित सभी आठों संभागों के कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने निर्देश दिए कि कृषकों को सिंचाई कार्य में विद्युत की आपूर्ति बाधा न बने। फसल के उत्पादन में सिंचाई बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, नियमानुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। सभी कार्यपालन अभियंता अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में पूरी जानकारी रखें। हर क्षेत्र की कुछ समस्यायें पूर्ववत ही होती हैं, उन्हें पहले से चिन्हांकित करके रखें। इन समस्याओं का त्वरित समाधान कैसे किया जा सकता है, इसकी बेहतर प्लानिंग पहले से तैयार रखें। विद्युत विभाग लोगों के दैनिक जीवन से जुड़ा बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग है। विद्युत संबंधी प्रत्येक समस्या का समाधान त्वरित रूप से और अधिकतम 3 दिवसों में सुनिश्चित हो सके, इसके लिए वर्तमान कार्य योजना को और सुदृढ़ करें। कहां ट्रांसफॉर्मर्स खराब हुए हैं व कहां के सुधार दिए गए हैं, इसकी नियमित जानकारी कलेक्टर कार्यालय में उपलब्ध कराएं। स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत कनेक्शन और नल जल कनेक्शन की समीक्षा करते हुए उन्होंने दो दिवस के अंदर विद्युत कनेक्शन के लिए शेष सभी आवेदन भी ऑनलाइन करने, नल जल के पूर्ण हुए कार्यों और जल प्रदाय की संख्या के गैप को खत्म करने व प्रगति की प्रति सप्ताह जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।