बांका और अंडोल के बीच हुआ था एक्सीडेंट ,,बड़ा हादसा होने से टला
हरिओम नेमा
बटकाखापा----गुरुवार को दोपहर बटकाखापा से धनोरा अमरवाड़ा जाने वाली सड़क मैं बांका और अंडोल के बीच टू व्हीलर और कार के साथ हुआ एक्सीडेंट टू व्हीलर चालक नरेंद्र कवरेती पिता मोलू कवरेती उम्र 32 वर्ष बटकाखापा स्कूल थाना निवासी और दूसरा बबलू ऊईके और कार अंडोल ग्रॉम की बताई जा रही है मौके पर पहुंची बटकाखापा पुलिस ने टू व्हीलर चालक का पैर टूटा और एक गंभीर दोनों को किया छिंदवाड़ा रेफर बटकाखापा पुलिस ने तत्काल परिवार एंबुलेंस संस्था कि एंबुलेंस के द्वारा घायलों को किया छिंदवाड़ा रेफर किया बटकाखापा पुलिस ने टू व्हीलर और कार को थाना में खड़े करवाया पुलिस ने किया मामला पंजीबद्ध



