पांढुर्ना से अजीज खान की रिपोर्ट
पांढुर्ना मे कमलनाथ के 75 वे जन्मदिन के उपलक्ष मे लगाया गया रक्तदान शिविर जिसमे 70 लोगो ने ब्लड डोनेट किया यहाँ शिविर 10 बजे से 5 बजे तक चला रक्तदान शिविर सद्दाम होटल के सामने छोटी पुलिया के पास स्थान के पास रखा गया था। रक्तदान स्वास्थ शिविर में क्षेत्रीय विधायक नीलेश उइके विधायक, ब्लाक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वास काम्बे, उज्वल चौहान, योगेश खोडे, आकाश कोल्हे एनएसयूआइ नगर अध्यक्ष, इमरान खान, समीर खान, विवेक मूलक, इमरान अन्ना, मो. सिराज भाई, जुनेद कुरैशी, अब्बू भाईजान, एजाज खान, पियामदीन पटेल, नकीब काजी, संदीप अहिर,जिला चिकित्सालय की सहयोग से नपा अध्यक्ष संदीप घाटोडे नपा उपाधयक्ष ताहिर पटेल ,जनसेवा समिति के अध्यक्ष जयंत घोड़े के नेतृत्व में कमलनाथ के 76 वे जन्मदिन के अवसर पर शहर के आजाद वार्ड सद्दाम होटल के सामने भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।


