कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती कल्पना तिवारी रिछारिया ने कहा कि समाज में माहवारी स्वच्छता पर बात करना शर्म और झिझक का विषय माना जाता है। इस सम्बन्ध में कई भ्रांतियां हैं, इस विषय में खुलकर चर्चा करने और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। संवाद में बालिकाओं ने माहवारी स्वच्छता विषय पर अपने प्रश्न और जिज्ञासओं के बारे में चर्चा करते हुये इस दौरान आराम, माहवारी में कितने दिनों का अंतर, सेनिटरी पेड का उपयोग के बाद निपटान, माहवारी शुरुआत की आयु व शारीरिक बदलाव के बारे में प्रश्न पूछे। स्वास्थ्य विशेषज्ञ श्रीमती निर्मला माहेश्वरी ने सभी प्रश्नों के उत्तर दिए। बालिकाओं ने बाल विवाह और बालिकाओं की सुरक्षा संबंधी विषयों व अपनी जिज्ञासाओं पर भी अपने विचार रखे। परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग चौरई श्री अभिषेक वर्मा ने बच्चों को पास्को एक्ट और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में शासकीय कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय चौरई की वार्डन, सहायक वार्डन और छात्रायें उपस्थित थीं।
चौरई के शासकीय कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में बाल अधिकार सप्ताह के अंतर्गत बालिका संवाद संपन्न
November 22, 2022
0
ममता एच.आई.एम.एम.सी.नई दिल्ली के सहयोग से जिले के विकासखंड चौरई के शासकीय कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में बाल अधिकार सप्ताह के अंतर्गत बालिका संवाद संपन्न हुआ। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता, बाल विवाह, बालिकाओं की सुरक्षा और अन्य विषयों पर चर्चा कर जानकारी दी गई ।
Tags


