म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा की उपस्थिति में आज ‘‘संविधान दिवस’’ के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर में पंचम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री एच.पी.वंशकार द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया गया । इस अवसर पर मुख्यालय के सभी न्यायाधीशगण, न्यायिक अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित थे ।


