उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.पक्षवार ने बताया कि जिले के विकासखंड अमरवाड़ा की शासकीय गौ-शाला पटनिया में नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ.शानू टांडेकर का मोबाईल नंबर 9340496537 व सहायक नोडल अधिकारी श्री सी.के.नंदी का मोबाईल नंबर 9827837488 और सालीबाड़ा शारदा में नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ.दीपिका परते का मोबाईल नंबर 8871843721 व सहायक नोडल अधिकारी श्री जे.पी.डेहरिया का मोबाईल नंबर 9755425498, विकासखंड बिछुआ की शासकीय गौ-शाला कुंडई व कपूरखेड़ा बिछबी में नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ.के.एस.धुर्वे का मोबाईल नंबर 7049342083 व सहायक नोडल अधिकारी श्री जयचंद उइके का मोबाईल नंबर 9827140658 और जमुनिया कला में नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ.नेहा साहू का मोबाईल नंबर 9424337526 व सहायक नोडल अधिकारी श्री एन.एल.टेंभरे का मोबाईल नंबर 9407025268, विकासखंड छिंदवाड़ा की शासकीय गौ-शाला उमरहर में नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ.रविन्द्र नागले का मोबाईल नंबर 9826337242 व सहायक नोडल अधिकारी श्री ईश्वर सिंह धुर्वे का मोबाईल नंबर 8120015478, शहपुरा में नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ.पंकज माहोरे का मोबाईल नंबर 9893585457 व सहायक नोडल अधिकारी श्री संतराम करपेती का मोबाईल नंबर 9424771936, भाजीपानी में नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ.कृष्णा पेन्द्रे का मोबाईल नंबर 9406763396 व सहायक नोडल अधिकारी श्री फूलसिंह इनवाती का मोबाईल नंबर 9425070406 और कुहिया में नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ.मारिया लाल का मोबाईल नंबर 8319381036 व सहायक नोडल अधिकारी श्री पी.आर.नारेकर का मोबाईल नंबर 9425872572, विकासखंड चौरई की शासकीय गौ-शाला रामगढ़ व सिहोरामाल में नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ.आर.एस. सिंह का मोबाईल नंबर 9827769115 व सहायक नोडल अधिकारी श्री यादोराव छछाने का मोबाईल नंबर 7354160875 व श्री गौरवराज ठाकुर का मोबाईल नंबर 7987070500, दिलावर मोहगांव व नौलाझिर में नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ.वंदना मरकाम का मोबाईल नंबर 6265011095 व सहायक नोडल अधिकारी श्री एस.पी.धुर्वे का मोबाईल नंबर 9754467632 और समसवाड़ा में नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ.अरूणा मंडराह का मोबाईल नंबर 7089777371 व सहायक नोडल अधिकारी श्री एस.पी.धुर्वे का मोबाईल नंबर 9754467632, विकासखंड हर्रई की शासकीय गौ-शाला धरमी, परतापुर, अतरिया व मढ़ी में नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ.शैलेन्द्र ठाकुर का मोबाईल नंबर 8109032341 व सहायक नोडल अधिकारी श्री विक्रम उड़के का मोबाईल नंबर 9424679873 व श्री के.एल.चौधरी का मोबाईल नंबर 9575939003, विकासखंड जुन्नारदेव की शासकीय गौ-शाला मनकूघाटी व ढाकरवाड़ी में नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ.संजय शर्मा का मोबाईल नंबर 9425356922 व सहायक नोडल अधिकारी श्री आर.एस.परतेती का मोबाईल नंबर 9425871505 और रिछेड़ा में नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ.योगेश कुमार सेमिल का मोबाईल नंबर 9131076916 व सहायक नोडल अधिकारी श्री आर.एस.परतेती का मोबाईल नंबर 9425871505 तथा विकासखंड मोहखेड़ की शासकीय गौ-शाला बांडाबोह में नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ.जितेन्द्र बघेल का मोबाईल नंबर 7999927976 व सहायक नोडल अधिकारी श्री आर.पी.देशमुख का मोबाईल नंबर 9425819034, है।
इसी प्रकार विकासखंड पांढुर्णा की शासकीय गौ-शाला इटावा में नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ.केतन एस.पाण्डे का मोबाईल नंबर 9424721211 व सहायक नोडल अधिकारी श्री डी.के.दुपारे का मोबाईल नंबर 9407002974 और चिचोलीबड़ व टेमनीसाहनी में नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ.गोविंदा धुर्वे का मोबाईल नंबर 8959431449 व सहायक नोडल अधिकारी श्री एस.आर.डिगरसे का मोबाईल नंबर 9301193947 व श्री आर.के.हिंगवे का मोबाईल नंबर 9753401900, विकासखंड परासिया की शासकीय गौ-शाला मोठार में नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ.उषा निश्चल क्षत्री का मोबाईल नंबर 7987504341 व सहायक नोडल अधिकारी श्री संदीप डोले का मोबाईल नंबर 7440971435 और बीजकवाड़ा में नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ.अंकित मेश्राम का मोबाईल नंबर 9479306206 व सहायक नोडल अधिकारी श्री संजय इनवाती का मोबाईल नंबर 9981618341, विकासखंड सौंसर की शासकीय गौ-शाला परतापुर व सूर्याबूर्या में नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ.एम.के.मोर्य का मोबाईल नंबर 9827576590 व सहायक नोडल अधिकारी श्री एस.के.छोले का मोबाईल नंबर 9993912844 व श्री रविन्द्र धुर्वे का मोबाईल नंबर 9893635336 और बोरगांव में नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ.बबीता उड़के का मोबाईल नंबर 8085841546 व सहायक नोडल अधिकारी श्री के.एस.माहोरे का मोबाईल नंबर 942432570 तथा विकासखंड तामिया की शासकीय गौ-शाला पाठई चांवलपानी व झिरपा में नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ.प्रियंका मर्सकोले का मोबाईल नंबर 8518953374 व सहायक नोडल अधिकारी श्री एस.पी.परतेती का मोबाईल नंबर 9406750746 और खापाखुर्द व दौरियाखेड़ा में नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ.सुजाता मेरावी का मोबाईल नंबर 9179919310 व सहायक नोडल अधिकारी श्री विवेक कोटिया का मोबाईल नंबर 9179725452 है। उन्होंने बताया कि अशासकीय गौ-शाला बाहुबली गौ-शाला मेघासिवनी व संत आसाराम गौ-शाला खजरी में नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ.छत्रपाल टांडेकर का मोबाईल नंबर 8989613294 व सहायक नोडल अधिकारी श्री विजय नेमा का मोबाईल नंबर 9424965427 व श्री अनुपम राय का मोबाईल नंबर 8319490083, बजरंग गौ-शाला जामसांवली में नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ.बबीता उइके का मोबाईल नंबर 8085841546 व सहायक नोडल अधिकारी श्री जगदीश ठाकरे का मोबाईल नंबर 9424325096, अर्ध्दनारीश्वर गौ-शाला मोहगांव हवेली में नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ.के.एस.धुर्वे का मोबाईल नंबर 7049342083 व सहायक नोडल अधिकारी श्री मदनलाल पराड़कर का मोबाईल नंबर 6264644051 और मां भगवती गौ-शाला उमरीखुर्द में नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ.केतन एस.पाण्डे का मोबाईल नंबर 9424721211 व सहायक नोडल अधिकारी श्री शंकर सिरसाम का मोबाईल नंबर 9165981165 है
जिले में संचालित शासकीय व अशासकीय गौ-शालाओं में पशुओं की चिकित्सा के लिये नियुक्त नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों के मोबाईल नंबर जारी
November 29, 2022
0
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण द्वारा मुख्यमंत्री गौ-सेवा योजना के अंतर्गत जिले में संचालित गौ-शालाओं में पशुओं को चिकित्सा सेवा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये डॉ.उमेश निरापुरे को जिला नोडल अधिकारी गौ-शाला नियुक्त किया गया है । साथ ही उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा जिले में संचालित शासकीय और अशासकीय गौ-शालाओं में पशुओं को चिकित्सा सेवा की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नोडल अधिकारियों और सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है तथा इन नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों के मोबाईल नंबर जारी किये गये हैं जिससे आम जन व पशुपालक संपर्क कर पशुओं का तत्काल उपचार करा सकें । नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों और सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि गौ-शालाओं में गौ-वंश का उपचार किया जाना सुनिश्चित करें।
Tags


