जिले में दो लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने दिया 10 दिन का समय
बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि अनुविभाग अमरवाड़ा में लगभग 84 हजार, चौरई व छिंदवाड़ा में लगभग 46-46 हजार, जुन्नारदेव में लगभग 93 हजार, पांढुर्णा में लगभग 35 हजार, परासिया में लगभग 40 हजार, सौंसर में लगभग 48 हजार को मिलाकर लगभग 3 लाख 90 हजार पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनना शेष हैं। कलेक्टर श्रीमती पटले ने आयुष्मान कार्ड प्रगति की समीक्षा के लिए जिले के सभी सेक्टर अधिकारियों का एक-एक कर रिव्यू किया और अनुविभाग जुन्नारदेव में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने बिना सूचना अनुपस्थित सेक्टर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने जिला एवं अनुविभाग स्तरीय सभी अधिकारी जिन्हें सेक्टर अधिकारी बनाया गया है, को आगामी दिवसों में फील्ड पर रहकर आयुष्मान कार्ड के कार्य में गति लाने और इस दौरान अपने क्षेत्र के स्कूलों का भी औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में भी गति लाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने सभी एसडीएम को विकासखंड शिक्षा अधिकारी से समन्वय कर स्कूलवार विद्यार्थियों की संख्या और उसके विरूध्द जारी जाति प्रमाण पत्र की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोक सेवा प्रबंधक को लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से प्राप्त जाति प्रमाण पत्र के सभी आवेदनों का गति के साथ निराकरण कराने हेतु भी निर्देशित किया है। बैठक में समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा के साथ ही सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, सीएम मोनिट, पीजी पोर्टल में लंबित शिकायतों के निराकरण और विभिन्न आयोग व वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त पत्र पर की गई अपेक्षित कार्यवाही की स्थिति की भी समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेंद्र नारायण, एडीएम श्री ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की, उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह व नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री राहुल सिंह सहित सभी विभागों के प्रमुख व मुख्यालय के संबंधित अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में, जबकि अन्य सभी एसडीएम व खंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक में उपस्थित थे।


