कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी श्री आई.एम.भीमनवार की उपस्थिति में डाइट छिंदवाड़ा में नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता व्याख्यान संपन्न हुआ । व्याख्यानमाला में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर नशा मुक्त भारत अभियान प्रो.डॉ.पी.एन.सनेसर और श्री राकेश शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव के विषय में मार्गदर्शन दिया गया । कार्यक्रम में डॉ.सनेसर द्वारा सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी और विद्यार्थीगण उपस्थित थे ।


