शासकीय हाई स्कूल धोतकी में प्रभारी प्राचार्य श्री बी.एस.मौर्य के मार्गदर्शन में आज बालसभा की गतिविधियों के अंतर्गत भारतीय साहित्य एवं संस्कृति पर प्रश्नोत्तर और नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न हुई।
शासकीय हाई स्कूल धोतकी में प्रभारी प्राचार्य श्री मौर्य ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में अक्षय उईके ने प्रथम, लाची सिरसाम ने व्दितीय व ज्योत्सना बोबडे ने तृतीय स्थान तथा निबन्ध प्रतियोगिता में अक्षय उईके ने प्रथम, याचना बोबडे ने व्दितीय व ज्योत्सना बोबडे ने तृतीय प्राप्त किया। शालेय परिवार ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनायें दी । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण सर्वश्री पुरुषोत्तम ठाकरे, एस.एन.ढोके और श्रीमती मीना राणे ने प्रतियोगिताओं का सफल संचालन कराया ।


