जुंगाबानी अमरवाड़ा के पास ठैल नदी पास मोटरसाइकिल और ट्रक से एक्सीडेंट पिछले टायर में आया दोनों पैर कटे जिसमें कोटक बैंक फाइनेंस का बताया जा रहा है युवक जो नीतू उईके छिंदवाड़ा सोनपुर निवासी बताया जा रहा है जो हर्रई तरफ से आ रहा ट्रक और हर्रई तरफ से आ रही बाइक अमरवाड़ा साइड से अज्ञात बाइक में मारी टक्कर जिससे कोटक बैंक कर्मचारी गया ट्रक के नीचे जिसमें दोनों पैर हुए खराब और एनएच 547 की 133 एंबुलेंस डॉक्टर कर्मचारियों के द्वारा सिविल अस्पताल अमरवाड़ा भर्ती कराया गया वहीं शरद सेन क्षेत्रीय कांग्रेस अध्यक्ष की मदद से से जिला अस्पताल और पुलिस प्रशासन की मदद से पूरा जाम को हटवाया गया जिसमें दोनों तरफ और पुलिस को सूचना भी मौके पर शरद सेन के द्वारा दी गई जिसमें पूरा दोनों तरफ जाम लंबी लाइन पर ट्रकों की लग चुकी थी और पूरा रोड जाम हो गया था पुलिस प्रशासन की मदद से हटवाया गया वही ठेल नदी मैं कई लोगों की जान जा चुकी है जिंदगी की जान जा चुकी वहां गड्ढा होने के कारण और उस पुल के ऊपर आज दिन होते रहते हैं एक्सीडेंट जिसमें नाही प्रशासनिक और ना ही अधिकारी कर्मचारी ध्यान दे पा रहे हैं और यदि जी जल्द से जल्द उस पुल के ऊपर का निर्माण नहीं हुआ और सुधार नहीं हुआ तो युवक कांग्रेस जल्दी ही आंदोलन करेगी कई लोगों की जिंदगी जा चुकी है


