![]() |
बाल संरक्षण आयोग मध्यप्रदेश के सदस्य श्री अनुराग पाण्डेय द्वारा गत दिवस जिला मुख्यालय पर शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ा जगत व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोनिया करबल का भ्रमण किया गया । उन्होंने इन विद्यालयों की विद्यार्थियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की और सुरक्षा अधिकार व नियमों की जानकारी दी तथा विद्यालयों के स्टाफ को बाल संरक्षण आयोग के बारे में बताया ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती कल्पना तिवारी रिछारिया ने बताया कि बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्री पाण्डेय द्वारा विद्यार्थियों से वार्तालाप के दौरान बताया गया कि स्कूल और घर में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 पर कॉल करना चाहिए। चाईल्ड हेल्प लाइन 1098 एक 24x7 मदद करने वाला टोल फ्री नंबर है। उन्होंने विद्यार्थियों से भविष्य के संबंध में चर्चा कर पूछा कि वे क्या बनना चाहते हैं । विद्यार्थियों ने कहा कि वे टीचर, फौजी, वकील, पुलिस आदि बनना चाहते हैं। उन्होंने इस संबंध में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुये कहा कि इसके लिये विद्यार्थियों को पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। भविष्य में जो भी बनना चाहते हैं, उसके लिए अभी से तैयारी करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा विद्यार्थियों को बाल शक्ति पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि जीवन में कभी भी डरना नहीं चाहिए और समस्या आने पर बात करना चाहिए, क्योंकि बात करने से समस्या का समाधान निकल आता है। विद्यार्थियों को दोस्त जरूर बनाना चाहिए। उन्होंने स्कूल के प्राचार्यों से शिकायत पेटी की जानकारी लेते हुये निर्देश दिए कि शिकायत पेटी निरंतर देखते रहें । विद्यालय निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रिछारिया और आई.सी.पी.एस. के अधिकारी व कर्मचारी साथ में थे।


