गौ-शाला में अनुदान राशि के चेक वितरित करने के साथ ही युवा संवाद में की सहभागिता
![]() |
नवागत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण के मार्गदर्शन में उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा गत दिवस पशु चिकित्सालय सुरलाखापा, सौंसर और बिछुआ का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । उन्होंने सौंसर स्थित बजरंग गौ-शाला और पांढुर्णा विकासखंड के ग्राम उमरीखुर्द गौ-शाला का जायजा लिया और अनुदान राशि के चेक वितरित किये । साथ ही युवाओं को पशुपालन में रोजगार की ओर आकर्षित करने के लिये शासकीय विज्ञान महाविद्यालय पांढुर्णा में संपन्न युवा संवाद में युवाओं को केन्द्र व राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं डेयरी, बकरी, मुर्गी व सूकर पालन, गोबर से जैविक खाद बनाने की विधि, वर्मिवाश और इससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी । उन्होंने शासकीय विज्ञान महाविद्यालय पांढुर्णा में वर्मिवाश ईकाई, केंचुआ खाद ईकाई व औषधीय पौधों का अवलोकन भी किया ।
उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.पक्षवार ने बताया कि युवा संवाद में शासकीय विज्ञान महाविद्यालय पांढुर्णा के प्राचार्य डॉ.डी.एस.बिसेन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये पशुधन एवं जैविक खाद के महत्व पर प्रकाश डाला । उप संचालक डॉ.पक्षवार ने पशुओं में होने वाली बीमारियों और उसका आयुर्वेदिक घरेलू उपचार के साथ ही लम्पी बीमारी के बारे में आवश्यक जानकारी भी दी। पशुओं में होने वाले अफारा रोग, थनैला रोग और अन्य संक्रामक रोग के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी पांढुर्णा डॉ.केतन पाण्डे ने पशुपालन के विषय पर छात्रों को जानकारी दी । कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन डॉ.शहनाज खान ने किया। कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री हंसराज डिगरसे व श्री कुंआंचल डोंगरे और महाविद्यालयीन स्टाफ में डॉ.हर्षलता सोनटक्के, प्रो.रामपाल कुमरे, प्रो.गणेश तुमडाम, क्रीडा अधिकारी श्री सूरज रामटेके, श्री अश्विन पराडकर, श्री भोजराज कराले, विद्यार्थीगण और तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित थे ।


