हर्रई नगर परिषद नवनियुक्त अध्यक्ष संगीता डेहरिया और उपाध्यक्ष मोनू साहू व पार्षदों जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही
हर्रई ----हर्रई नवनियुक्त नगर परिषद अध्यक्ष संगीता डेहरिया और उपाध्यक्ष मोनू साहू ने डामर सड़क निर्माण के लिए किया भूमि पूजन डामरीकरण सड़क निर्माण में अध्यक्ष उपाध्यक्ष और नगर परिषद के सभी पार्षदगण रहे उपस्थित निर्माणाधीन डामरीकरण सड़क बस स्टैंड से लेकर पानी टंकी के पास से यादव मोहल्ला होते हुए पड़ाव बाईपास रोड तक निर्माण किया जा रहा है अध्यक्ष एंव उपाध्यक्ष और पार्षदों के द्वारा भूमि पूजन के तुरंत बाद से सड़क का निर्माण कार्य चालू किया गया इस डामरीकरण निर्माणाधीन सड़क पर कई हर्रई नगर परिषद के कई मोहल्ले और वार्डो को जोड़ा गया है निर्माणाधीन डामरीकरण सड़क जो मोहल्ले और वार्ड से होकर गुजर रही है उन सभी मोहल्ले और वार्ड वासियों ने नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष और सभी पार्षदों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया हर्रई नगर परिषद के हर मोहल्ले और वार्डों में हम विकास की गंगा बहाएंगे और विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे हर्रई नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सभी पार्षद गण


