![]() |
![]() |
छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव ब्लॉक से गोपाल सिरसाम को प्रदेश प्रभारी करण नागवेल जी द्वारा राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा की सदस्यता दी गई है।
जिसमे जुन्नारदेव के सभी तहसील और ब्लॉक स्तर संघठन का विस्तर की जवाबदारी दी गई है। गोपाल सिरसाम ने बताया कि राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा विगत कई सालों से सामाजिक कार्यो के लिए कार्यरत है जिसका काम युवाओ के भविष्य संवारने हेतु नये प्लांटफॉर्म दिलवाना युवाओ को नशे से नशानुक्त कराना और समय समय पर गांव गांव जाकर सभाओ के माध्यम से गांव के लोगो की समस्याओं को सुनाना और उन्हें अपने संघठन के साथियों और जिले के सम्पर्क में रहकर वहाँ नए नये कार्यो को करवाना जो कि जनहित में हो गोपाल सिरसाम जी ने कहा कि में सदैव अपने छेत्र व ब्लॉक के लोगो की समस्याओं को सुलझाते रहूंगा।और गरीब तबके के लोगो की आवाज बनकर उनकी समस्याओं को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाउंगा और में संघठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवरावेन भलावी जी और संचालक एडवोकेट डार्विन मेनवे जी के मार्गदर्शन में जनहित में काम करते रहूँगा।



