![]() |
पंचायत में भ्रष्टाचार अब अपनी सीमा लांगने लगा है शिकायतों के बाद गंभीरता से अधिकारी जांच कर रहे हैं तो बड़े घोटाले अब सामने आ रहे जनपद पंचायत जुन्नारदेव की पंचायत बिन्दरई में निर्माण कार्यों की शिकायतों के बाद गत दिवस जनपद पंचायत के सीईओ अन्य अधिकारियों सहित पंचायत में पहुंचे और दस्तावेजों की जांच की तो बड़े घोटाले सामने आ रहे हैं। यहां सड़क नाली और खेल मैदान के नाम पर रसीद तो निकाल ली गई लेकिन निर्माण कार्य के नाम पर एक पत्थर भी लगा नहीं दिखा इस मामले में संबंधीतो पर कार्रवाई हो सकती है फिलहाल जांच और बारीकी से की जा रही है। ग्राम पंचायत बिन्दरई में हुए भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने विगत 17 अक्टूबर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी ज्ञापन में कई गंभीर आरोप लगाए गए थे जिसमें कई निर्माण कार्यों की राशि बिना किसी निर्माण कार्य के ही निकालने की बात कही गई थी शिकायत के बाद जनपद पंचायत जुन्नारदेव की CEO वसीम चौहान ने ग्राम पंचायत में हुए निर्माण कार्य सहित अन्य अनियमितता की जांच की ज्ञात रहे कि ग्रामीण जनों ने सीसी रोड निर्माण नाली निर्माण एवं खेल मैदान निर्माण आंगनवाड़ी भवन के अधूरे कार्यों को लेकर के शिकायत की थी जिसकी जांच सेम जनपद पंचायत CEO मैडम ने की स्थल पर जांच करने पर पाया गया कि नाली निर्माण के लिए जनपद पंचायत जुन्नारदेव से ग्राम पंचायत बिंद्राई को ₹800000 की राशि स्वीकृत हुई थी उसमें से ₹385000 की राशि का हरण कर लिया गया परंतु प्रारंभ नहीं किया गया इसी तरह14 वे और 15 वे वित्त से मिलने वाले ₹800000 से रोड निर्माण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से शासकीय प्राथमिक शाला कठोतिया बूटी की ओर सड़क का निर्माण होना था वहां रोड भी निर्माण नहीं हुआ है और राशि का गोलमाल कर लिया गया है।खेल मैदान के नाम पर निकाले 400000 रुपए
जांच में मैदान के निर्माण में भी भारी भ्रष्टाचार की शिकायतें की गई थी जांच में ग्राम पंचायत के ग्राम रेवलदेही में खेल मैदान के नाम पर से ₹400000 की राशि निकाल ली गई लेकिन स्थल निरीक्षण करने पर पाया गया कि खेल मैदान ही नहीं बना है इसकी जांच CEOमैडम ने की जिसमें पाया गया कि तीनों काम प्रारंभ ही नहीं किए गए जिसका पंचनामा मुख्य कार्यपालन अधिकारी मैडम ने जनपद पंचायत जुन्नारदेव ने बनाया है। गौरतलब है कि इस मामले में रोजगार सहायक देवीराम पहाड़े की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हुई है। जिसमें मजदूरों पर दबाव देकर के पैसे मांगने को लेकर भी शिकायत की गई थी फिलहाल इस मामले में अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।


